अन्न ना करे बर्बाद
क्यों करते हो अन्न को बर्बाद,
लाखों भूखे मरते हैं क्या तुमको नहीं आती उनकी पल भर भी याद !
माना कि जीने के लिए खाना जरूरी है ,
पर उतना ही खाओ जितना जरूरी है !
पहले खा खाकर वजन बढ़ाते हो,
फिर जिम में जाकर वजन घटाते हो,
तरह तरह की बीमारियां लगाते हो,
और डॉक्टर के पास जाते हो !
कितना अच्छा होता,
जो आपने कम खाया होता,
किसी और का पेट तो भरता !
शादी और पार्टियों में होता अन्न बर्बाद।
शादी में आए हैं तो,
खूब खाएंगे ऐसा सोच कर,
भर लेते अपनी प्लेट में,
मीठा नमकीन सब एक साथ
खा नहीं पाते पूरा खाना !
कचरे में जाता सारा वेस्ट खाना !
हमें सिखाया पूर्वजों ने नहीं झूठा छोड़ना है,
अनाज है बहुत कीमती और सीमित,
मिल बांट कर खाना है,
अन्न को व्यर्थ नहीं गंवाना है!!
If you are a proud woman and you want to share your beautiful poem/ write-up with us in English/Hindi. We would love to have you in our group - themomsorchid or mail us at themomsorchid@gmail.com
Wonderfully woven words